कटिहार, अक्टूबर 11 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवग्राम में अज्ञात चोरों ने ताला जड़कर मोटर सहित मध्यान भोजन के एक बड़े चावल चुरा ले गए। आबादपुर थाना में आवेदन देकर प्रधानाध्यापक ने दी जानकारी। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक रीण कुमारी ने कहा कि अज्ञातचोर द्वारा मोटर सहित मध्यान भोजन के एक बड़े चावल चुराकर अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल जैसे ही पहुंचे देखा कि शौचालय का गेट का ताला टूटा हुआ है। पानी का मोटर गायब है तथा स्कूल के एक रूम का ताला टूटा हुआ था। जिसमें मध्यान भोजन के चावल रखे हुए थे। एक बूढ़ा चावल गायब है। तुरंत स्थानीय लोग को इसकी जानकारी दी गई। लोगों ने भी स्कूल पहुंचकर देखा। जिसकी जानकारी आबादपुर थाना में लिखित तौर पर दिए गए है। तथा संबंधित विभाग को भी सूचना दी गई है। इस संबंध में ...