बांका, अक्टूबर 11 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर (लहरनियां) गांव से गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर ली। गाड़ी का मालिक गांव के स्व कामेश्वर यादव का पुत्र उपेंद्र यादव बताया गया है। घटना को लेकर उपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कटोरिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात उन्होंने अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो को अपने घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने, एसएच-22 के किनारे खड़ी की थी। रात में जब सभी लोग सो रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए वाहन चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह जब उपेंद्र यादव की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गायब है। आसपास पूछताछ करने और काफी खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला, तब उ...