गढ़वा, दिसम्बर 27 -- मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत करकोमा गांव के खुटैलिया टोला में शुक्रवार रात केश्वर चौधरी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में विरेंद्र चौधरी की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि परिवार के लोग घर के दक्षिण तरफ वाले घर में हमलोग सोये हुए थे। सुबह जब उठे तो देखा कि मुख्य घर का ताला तोड़ा हुआ है। घर के अंदर देखा कि एक बक्शा टूटा हुआ है। सभी सामान जहां तहां बिखरा हुआ था। घर से बक्सा गायब है। उसमें आभूषण और जमीन का कागजात, समूह का व घर का रखा हुआ 75 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया, चौकीदार और थाना प्रभारी को दिया गया है। चोरी की घटना पीड़िता ने बताया कि नकद और गहना सहित लगभग तीन लाख से अधिक रुपए की चोरी हुई है । घटना की सूचना पर वार...