हापुड़, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र में स्थित ओम साई राम मोटर्स कंपनी में 11 जुलाई की देर को अंदर घुस कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जनरल मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली के हर्ष विहार निवासी हेमंत कुमार ने बताया कि ओम साई राम मोटर्स में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात हैं। चोरों ने कंपनी से 12 बैट्री, 2 ईसीएम, अल्टीनेटर और व्हील रीम आदि सामान चोरी कर लिया। 12 जुलाई को कंपनी जाकर चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंपनी पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा...