सोनभद्र, सितम्बर 19 -- शक्तिनगर,हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोटा राजकिशन बस्ती में चल रहे हर घर जल योजना के अनुरक्षण कार्य के दौरान गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के पाइप और एंगिल पर हाथ साफ कर दिया है। सुबह कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी के आपरेशन एण्ड मेंटेनेंस मैनेजर प्रकाश जी पुत्र गोविंद राज निवासी मयिलादुथुराई तमिलनाडु ने जब टंकी पर लगी सीढ़ी और पाइप को गायब देखा तो हैरान रह गया। चोरी की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। दी तहरीर के मुताबिक चोरों ने लगभग 25 मीटर हैण्ड रेलिंग,सौ केजी लोहे के एंगिल ,एलटीएमएस बेस जेक,जीआई पाइप पचास नग,एसएस इम्पेलर समेत काफी सामान पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि क्षेत्र के ...