समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी बाजार में रेलवे माल गोदाम के सामने अवस्थित रंजीत गुप्ता की आभूषण दुकान अलंकार ज्वेलर्स में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन ताला काट दिया। ताला काटने की आवाज सुनकर दुकान में सो रहे दुकानदार की नींद खुल गई। वे जैसे ही दुकान से बाहर निकले, वैसे ही सभी चोर भाग निकले। इसके कारण चोरों की पहचान नहीं हो सकी। घटना के तुरंत बाद प्राइवेट गोरखा चौकीदार वहां पहुंच गया। उसके द्वारा पटोरी थाने के 112 पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने दुकान के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया तो पाया कि दुकानदार के जग जाने के कारण चोरों को भागना पड़ा, जिससे चोरी की घटना पूरी तरह से विफल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...