मेरठ, दिसम्बर 31 -- दौराला। दौराला-मसूरी मार्ग पर मोहम्मदपुर हायक गांव के पास दौराला की ओर जा रहे कार सवारों को सामने से आ रहे कैंटर के चालक ने टक्कर मार दी। इसमें कार चालक और उसका साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी भिजवाते हुए कार को मार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पनवाड़ी निवासी चालक टिंकू शर्मा अपने साथी प्रवीण के साथ किसी काम से कार से दौराला जा रहा था। मोहम्मदपुर हायक गांव के पास सामने से आ रहे एक कैंटर ने उसकी कार में टक्कर मार दी। इसमें कार सवार दोनों युवक घायल हो गए, जबकि चालक टैंकर लेकर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवारों को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को मार्ग से हटवाते हुए यातायात सुचारू कराया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ...