हमीरपुर, जनवरी 15 -- मुस्करा। मुख्य बाजार कोतवाली गेट के पास एक अज्ञात कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया। जिसकी सहायता से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया।कस्बा के चारथोक पंचायत भवन के पास रहने वाले सर्वेश प्रजापति ने बताया कि उनकी 61 वर्षीय ताई संगीता पत्नी हरिशंकर प्रजापति घर से खेत की ओर जा रही थी। तभी मुख्य बाजार कोतवाली गेट के पास अज्ञात चारपहिया वाहन ने पीछे से ताई को टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गई, तभी कार का पहिया उनके पैर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उनका एक पर टूट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। जिसकी मदद से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ.शिवजी गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद घ...