जौनपुर, जनवरी 13 -- सुजानगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के पूरा रामसहाय कोटिला गांव में सोमवार की रात गब्बर गौड़ पुत्र राज कुमार गौड़ के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी के सामान के साथ सोने की बाली, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, दस हज़ार नगद जलकर राख हो गया। गब्बर गौड़ ने बताया की रात को हम लोग सो रहे थे रात्रि बारह बजे के करीब उजाला दिखा जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया गांव वालों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...