संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना किठीउरी गांव में शनिवार रात्रि आठ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से झोपड़ी व कुछ बकरियां जल गईं। किठिउरी निवासी मोहन और सज्सन लाल ने बताया कि सब लोग भोजन करने में लगे थे। तभी अचानक झोपड़ी धू धू कर जल उठी। आग की लपटें ऊंची थीं। जिससे आस पास की अन्य झोपड़ी जल कर राख हो गई। झोपड़ी में बंधी दो बकरियां जलकर राख हो गईं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया परिवार का रो रो कर बुरा हाल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...