बस्ती, सितम्बर 1 -- कुदरहा, हिन्दुस्तान संवाद। कलवारी थानाक्षेत्र के गौरा में एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ खाने से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने हालत बिगड़ती देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसी थानाक्षेत्र के गौरा निवासी माता प्रसाद सिंह (60) पुत्र राजधारी सिंह ने रविवार को दिन में किसी कारण से जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए। यहां से गोरखपुर रेफर माता प्रसाद की जान नहीं बच सकी। इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। माता प्रसाद अपनी पत्नी और बहू के साथ गांव पर रहकर खेती-किसानी के साथ दूध का व्यवसाय करते थे। माता प्रसाद एकलौता बेटा स...