मऊ, जनवरी 14 -- दोहरीघाट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भैंस खरग में मंगलवार की देर रात सड़क के किनारे खड़ी एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कार में आग लगते ही वाहन में सवार चालक समेत दो लोग कार से कूदकर अपनी जान बचाये। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझा। उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोहरीघाट संजय तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग लगने से कार पूरी तरह से जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...