लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- थाना मझगई क्षेत्र के गांव बौधियाकलां निवासी एक बुजुर्ग महिला ने गुरूवार की रात करीब आठ बजे अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए पहले निघासन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना मझगई क्षेत्र के गांव बौधियाकलां निवासी 60 वर्षीय सरला देवी ने गुरूवार की रात अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो फौरन उनको इलाज के लिए निघासन सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका के देवर जगदीश ने बताया कि जिला अस्पताल में सरला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे...