आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के खोजापुर माधवपट्टी गांव के पास रविवार को नहर में 55 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव के पहचान के प्रयास में लगी रही। देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त अधेड़ भूरे रंग का स्वेटर और नीला रंग की लोअर पहना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...