नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- क्रिकेट के खेल में अक्सर ही हमें अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जो बहुत ही खामोशी से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे एशेज टेस्ट मैच में बना। एमसीजी में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 500 से ज्यादा रन बने, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि किसी भी टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक तो छोड़िए, अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया। दो दिन में मुकाबला समाप्त हो गया। मैच में कुल 36 विकेट गिरे, जिसे इंग्लैंड ने आखिर में 4 विकेट से जीत लिया। एशेज 2025-26 का मेलबर्न टेस्ट पूरी तरह तेज गेंदबाजों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में ट्रैविस हेड टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 46 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड की तरफ से पहली ...