हमीरपुर, जनवरी 14 -- राठ, संवाददाता। अजीबों-गरीब हरकतें करने वाले 20 वर्षीय युवक को बुधवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवक के पिता ने अत्यधिक मोबाइल का उपयोग करने की वजह से हालत खराब होने की आशंका जताई है। सीएचसी में भर्ती युवक कभी भजन गाता तो कभी फिल्मी गीतों को गुनगुनाकर डायलॉग बोलने लगता। उसकी हालत देखकर लोग भी अचरज में पड़ गए। कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रमेश ने बताया कि उसका पुत्र अमृतलाल बुधवार सुबह घर पर था। तभी मोबाइल में वीडियो गेम खेलते-खेलते अजीबों-गरीब हरकतें करने लगा। उसकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। रमेश ने बताया कि उसके साथ पुत्र अमृतलाल भी मजदूरी करता है। अमृतलाल पिछले एक साल से मोबाइल पर लगातार गेम खेलने का आदी हो गया था। जैसे ही उसे खाली समय मिलता वह मोबाइल चलाने लगता। सीएचसी...