उन्नाव, सितम्बर 5 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के कब्बा खेड़ा स्थित एक रिसार्ट में विधान परिषद सदस्य रहे स्व. अजीत सिंह की 21 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जहां मेधावी शिक्षकों व बच्चों का सम्मान, मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, ट्राई साइकिल वितरण सहित अन्य कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कुछ लोग भले ही हमारे बीच न रहे हो, लेकिन उनके कार्य, व्यवहार उन्हे सदैव जीवित रखते हैं। अजीत सिंह ने समाज के प्रत्येक पीड़ित क ी मदद करने का प्रयास किया, उनका पूरा जीवन जनहित के लिए समर्पित रहा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अजीत सिंह ने समाज को दिशा देने का काम किया। समाज के प्रत्येक वर्ग को उन्होंने ऊपर उठाने का काम किया। आप सभी की उपस्थिति उनके कार्यों की गवाह बनी है। अल्पसंख्यक कल्याण र...