लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिले के 11 नगर अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जिसमें अजीत जैन को गोला का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिले के 11 नगर अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जिसमें गोला से अजीत जैन टीटू, पलिया से अजय दरोगा, मोहम्मदी से बलराम वरुण, धौरहरा नगर पंचायत से अमीन अहमद, खीरी से रसूल अहमद , मैलानी से अवनीश प्रकाश अवस्थी, बरबर से वलीउल्ला, सिंगाही से अब्दुल मजीद कुरेशी, निघासन से इनायत अली, भीरा से आसिफ अली और ओयल नगर पंचायत से रामचंद्र राज को अध्यक्ष बनाया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नए अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी को जिले में संबल मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...