औरैया, दिसम्बर 21 -- अजीतमल, संवाददाता। अजीतमल तहसील इलेवन और औरैया तहसील इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मुकाबला पूरे समय रोमांच से भरपूर रहा। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुए इस मैत्रीपूर्ण मैच में खिलाड़ियों ने न सिर्फ खेल कौशल दिखाया, बल्कि अनुशासन और खेल भावना का भी शानदार उदाहरण पेश किया। दर्शकों ने भी हर चौके-छक्के और विकेट पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अजीतमल तहसील इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 98 रन बनाए। टीम की ओर से संतुलित बल्लेबाजी देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरैया तहसील इलेवन की टीम ने शुरुआत में अच्छी लय पकड़ी, लेकिन अजीतमल की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टीम दबाव में आ गई। कड़े संघर्ष के बावजूद औरैया तहसील इलेवन 89 रन ही बना सकी। इस तरह अजीतमल तहसील इलेवन ने यह मुकाबला...