रामपुर, जुलाई 14 -- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन अब कागजों में ही सिमट कर रह गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेलों में मरीज तो नजर नहीं आते, लेकिन ओपीडी रजिस्टर में मरीजों की लंबी सूची दर्ज हो जाती है। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतपुर पर बिना चिकित्सक के ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हो रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि यहां पर तैनात डाक्टर का बीते दिनों शासन स्तर से गैर जनपद तबादला हो गया है। इसके बाद से यहां उनके स्थान पर किसी अन्य चिकित्सक की तैनाती नहीं हुई है। हालांकि, रविवार को स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक को छोड़कर स्टाफ नर्स, एलटी और वार्ड ब्वाय सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। सुबह में 11.27 तक बिना चिकित्सक के 37 मरीजों को देखा जा चुका था। इसी प्रकार पटवाई के प्राथमिक स्वास्थ...