जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- गोलमुरी के गाढ़ाबासा में पिछले दिनों अजय बासा की हत्या में पुलिस ने बुधवार को आरोपी की मां सावित्री देवी, भाई शुभम प्रसाद, बहन प्रीति कुमारी और दोस्त भरत राम साहू को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी संदीप को पूर्व में ही जेल भेज दिया था। बुधवार को अजय के परिजनों ने थाने में हंगामा किया और अन्य लोगों को भी जेल भेजने की बात कही थी। बता दें कि 29 सितंबर की देर रात संदीप ने अपने साथी अजय की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि संदीप ने सिद्धि पाने के लिए अजय की बलि दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...