नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अजय देवगन की फिल्म आ रही है सन ऑफ सरदार 2 जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम है पहला तू दूजा तू। यह रोमांटिक गाना है जिसमें अजय के साथ मृणाल ठाकुर हैं। हालांकि फिल्म में अजय का जो फिंगर डांस है उसको लेकर काफी मीम बन रहे हैं। सब अजय को ट्रोल कर रहे थे। अब न्यासा ने इस गाने पर वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है।क्या है वीडियो में दरअसल, न्यासा ने ओरी के साथ ये फिंगर डांस किया है। ओरी ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं और उनके एक्सप्रेशन काफी नॉर्मल हैं और बस फिंगर स्टेप्स कर रहे हैं। ओरी ने वीडियो शेयर कर लिखा, इन्हें डांस सीखने की जरूरत भी नहीं पड़ी।लोगों के रिएक्शन वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने...