नई दिल्ली, अगस्त 20 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आपने अबतक देखा कि शादी के बाद परी अजय के घर पहुंच गई है। परी ने अजय से शादी कर ली है, लेकिन वो फिर भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के टच में है। इस बात से हर कोई अनजान है। परी अपने पति से झूठ बोलकर रणविजय से मिलने भी जाएगी। जहां परी रणविजय से मिलने जाएगी, वहां तुलसी भी किसी काम से पहुंचेगी। तुलसी को वहां देखकर परी परेशान हो जाएगी और रणविजय को वहां से जाने के लिए कहेगी।परी को उसके घर ले जाएगा उसका घर जन्माष्टमी के त्योहार पर तुलसी अजय के परिवार को वहां बुलाएगी। परी की सास कहेगी कि उनके घर में भी जन्माष्टमी मनाई जाती है इसलिए वो उनके घर नहीं आ पाएंगी। वो तुलसी से कहती हैं कि वो अजय और परी को वहां भेज देंगी। अजय परी की खुशी के लिए उसे उसके घर लेकर जाता है।एक्स बॉयफ्रेंड से मि...