बदायूं, दिसम्बर 26 -- ओरछी। ओरछी में भाकियू सुनील की किसान-मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोनू शर्मा का स्वागत हुआ। पंचायत के दौरान संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए अजय पाल दिवाकर को सर्वसम्मति से बदायूं का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने केंद्र व राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग उठाई गई। उदयभान सिंह, भगवान दास तोमर और विनोद राजपूत सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...