आगरा, दिसम्बर 28 -- अजमेर शरीफ उर्स में शामिल होकर फतेहपुरसीकरी दरगाह में मत्था टेकने आ रहे बिहार के मधेपुरा जिले के परिवार की 13 वर्षीय किशोरी की रास्ते में मौत हो गई। यह जायरीन कैंसर से पीड़ित थी। परिवार के लोग अजमेर शरीफ में उसके स्वस्थ्य होने की दुआ करने गए थे। बता दें कि बिहार के मधेपुरा जिला निवासी अबू तालिब 13 वर्षीय कैंसर पीड़ित बेटी नाजबीन को अन्य जायरीनों के साथ बस से अजमेर शरीफ ले गई थीं। वहां उसके स्वास्थ्य के लिए दुआ की। अजमेर शरीफ से फतेहपुरसीकरी आते समय रास्ते में ही बेटी का इंतकाल हो गया। इससे बस में गम का माहौल हो गया। बस के सीकरी पहुंचने पर स्थानीय समाजसेवी वहां आ गए। पूर्व चेयरमैन और अन्य समाजसेवियों ने बेटी की मृत्यु पर अबू तालिब को सांत्वना दी। समाजसेवियों ने आर्थिक सहायता और एंबुलेंस का इंतजाम कराया। बेटी का शव लेकर ...