मेरठ, दिसम्बर 30 -- एनसीईआरटी की ओर से तैयार नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के माध्यम से देशभर में पाठ्यक्रम के नए स्वरूप को लागू किया जा रहा है। उत्तरी भारत के राज्यों में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), अजमेर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के लिए उत्तर प्रदेश से बेसिक शिक्षा विभाग के 12 स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी ) का चयन किया है। मेरठ जनपद की एसआरजी नीलम पंकज का नाम भी शामिल किया है। एसआरजी अजमेर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...