अजमेर, जून 4 -- राजस्थान के अजमेर जिले में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना केकड़ी क्षेत्र में हुई। बताया जाता है कि एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पर प्लास्टर पर पानी का छिड़काव करते समय हुई। यह घटना बुधवार सुबह 7 बजे हुई। घटना के समय परिवार के चारों सदस्य छत पर काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, यह घटना केकड़ी के विसुंदनी गांव में हुई। एसएचओ ने बताया कि प्रेमा देवी (60), उनकी बेटी माया देवी (45), माया के पति कंवर लाल (50) और प्रेमा की छोटी बेटी तारा देवी (22) अपने नए घर की दीवार पर प्लास्टर कर रहे थे। कुछ देर बाद कंवर ने एक दिन पहले हुई प्लास्टर पर पानी छिड़कना शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक पानी ऊपर से गुजर रहे हाई-टेंशन तार को छू गया, जिससे तीन लोगों को जोरदार झटका लगा। पुलिस...