अजमेर, अगस्त 4 -- राजस्थान के अजमेर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 1700 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद रहे। अभियान के तहत 213 दुकानों को निशाना बनाया गया। इनमें से 192 को ध्वस्त कर दिया गया और 21 को सील कर दिया गया। दशकों पुराने अतिक्रमणों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने राजस्थान के अजमेर स्थित ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण तारागढ़ पहाड़ी पर अवैध ढांचों को या तो ध्वस्त कर दिया या सील कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 213 दुकानों को निशाना बनाया गया। इनमें से 192 को ध्वस्त कर दिया गया और 21 को शनिवार को 900 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र में सील कर दिया गया। तारागढ़ की वन भूमि पर यह अपनी तरह की पहली बड़े पैमाने की कार्रवाई है। यह स्थल न केवल अपने पारिस्थितिक महत्व के...