अजमेर, दिसम्बर 22 -- राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चल रहे 814वें सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे और परंपरागत तरीके से दरगाह शरीफ में अकीदत के साथ चादर चढ़ाई। इस दौरान दरगाह परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चादर पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बुलंद दरवाजे पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रधानमंत्री के संदेश में देश में अमन, चैन, भाईचारे और सौहार्द की कामना की गई। इस मौके पर दरगाह परिसर सूफियाना रंग में रंगा नजर आया और उर्स के अवसर पर जायरीन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इ...