अजमेर, दिसम्बर 27 -- अजमेर शरीफ दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन खुद्दाम सैयदजादगान ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की है। लेकिन खादिमों ने भारत का भी नाम ले लिया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के समापन पर जारी संदेश में सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। साथ ही भारत में भी लिंचिंग और क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़ का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाना इंसानियत के खिलाफ है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के समापन पर जारी एक संदेश में अजमेर शरीफ दरगाह के खादिमों का प्रतिनिधित्व करने वाले अंजुमन खुद्दाम सैयदजादगान ने शनिवार को बांग्लादेश और भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं की निंदा की। साथ ही ...