जयपुर, जुलाई 18 -- एक प्रमुख IAS कोचिंग संस्थान के संस्थापक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने अजमेर कोर्ट में अपने खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लेने के आदेश के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस दौरान हाई कोर्ट में याचिका लगाते हुए उन्होंने अधीनस्थ न्यायालय में दायर उस मानहानि की याचिका को खारिज करने की मांग की है। दिव्य कीर्ति की याचिका पर यह मामला उच्च न्यायालय में 21 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है और हाई कोर्ट के जस्टिस समीर जैन इसकी सुनवाई करेंगे। जबकि अजमेर कोर्ट में उन्हें 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। विकास दिव्यकीर्ति के खिलाफ यह शिकायत एक वीडियो को लेकर की गई है जिसमें उनके द्वारा कथित तौर पर न्याय व्यवस्था और न्यायपालिका के कामकाज के बारे में कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की ...