जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर से गुजरने वाली संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस शुक्रवार से झारखंड के लातेहार जिला स्थित बरवाडीह स्टेशन पर रूकेगी। वहीं, टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस को रेलवे ने बिहार के बांका जिला स्थित धौनी रेलवे स्टेशन पर 16 सितंबर से ठहराव दिया गया है। इधर, दुर्गापूजा के दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 18 सितंबर से 29 दिसंबर तक होगा। दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, शालीमार-पुरी, शालीमार-भंजपुर, पुरी-भंजपुर के अलावा संतरागाछी-दीघा पूजा स्पेशल चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...