मेरठ, जनवरी 11 -- रिठानी के किसानों ने शनिवार को वन विभाग से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए संजय वन में हवन किया। वन दरोगा के साथ किसानों की नोकझोंक हुई। पुलिस ने पहुंचकर किसानों को समझाया। इसके बाद हवन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु की कामना की। सॉल्यूशन फाउंडेशन के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी राजेशानंद पुरी महाराज और किसान मजदूर संगठन द्वारा संजय वन में हवन किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष शिवनारायण यादव का जन्मदिवस भी मनाया गया। संगठन महानगर अध्यक्ष विजय राघव ने कहा कि किसानों की जमीन कब्जामुक्त नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजकुमार, हरशरण, महेन्द्र सिंह, संजय तोमर, चंदन सिंह, ईश्वरपाल, सुभाष, रोहताश रहे। वहीं, किसानों ने कहा कि मेडा द्वारा रिठानी के किसानों की जमीनें अधिग्रहण की गई थी लेकिन बिना अधिग्रह...