उन्नाव, अक्टूबर 12 -- नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन पुलिस ने रविवार अलसुबह एक हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। यह लुटेरा एक महिला की हत्या की सुपारी लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की है। बक्तूखेड़ा गांव के बलवंत सिंह की वृद्ध पत्नी शांती देवी ने शनिवार रात अजगैन पुलिस को सूचना देकर बताया कि शाम को वह अपनी दुकान पर मौजूद थी। इसी दौरान हेलमेट पहने एक अज्ञात युवक दुकान पर आया और कुछ सामान खरीदा। देखते ही देखते दुकान में घुसकर जान से मारने की नियत से हमलाकर गला दबा दिया। इसी दरम्यान किसी के आने की आहट होने पर युवक गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर भाग गया। पीड़िता ने ...