लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- दुधवा टाइगर रिजर्व की सठियाना रेंज के सुमेरनगर में वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद एक अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा है। वन विभाग के मुताबिक उनको सुमेरनगर गांव से सूचना मिली थी जिसमें एक अजगर रोड के किनारे बैठा होने की बात कही गई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा तो अजगर किसी जानवर का शिकार किए हुए बैठा था जिससे उसका शरीर काफी फूला हुआ था। फिर भी सावधानीपूर्वक वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू करते हुए उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...