दरभंगा, सितम्बर 3 -- बेनीपुर। बेनीपुर के भरत चौक पर मंगलवार को एक घर से चर्चित सर्पमित्र धीरज झा ने अजगर सांप के बच्चे को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सर्पमित्र ने बताया बिहार में पहाड़ी व जंगली क्षेत्र रोहतास, जमुई, सीवान, बांका, छपरा, सहरसा आदि में अधिक संख्या में यह सांप पाया जाता है। अजगर विषहीन होता है। वयस्क 13 से 16 फीट तक होता है। हालांकि अलग-अलग प्रजाति की लंबाई भिन्न-भिन्न होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...