चंदौली, जुलाई 13 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में सर्वेश्वरी समूह का 64वां अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित हुआ। अध्यक्षता करते हुए औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने संस्था की शाखाओं के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीसर्वेश्वरी समूह परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की संतान है। हम सभी उनके दिखलाये मार्ग पर चलकर जनसेवा के कार्यों को पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ करें। पदलोलुपता और अहंकार का त्यागकर अच्छे आचरण-व्यवहार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि गुरु के साथ स्वयं पर भी विश्वास रखना जरूरी है। गुरु और महापुरुषों की वाणियों पर चलना ही उनके प्रति समर्पण है। लेकिन यह भी है कि यदि गुरुजन अपने राष्ट्र के प्रतिकूल को...