रुडकी, जनवरी 23 -- क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम ने पूरी तरह करवट बदली और सुबह से ही आसमान में घने बादल छा गए। दिन चढ़ने के साथ ही क्षेत्र में अच्छी बारिश शुरू हो गई। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी की तरह साबित हुई है। खेतों में पानी गिरते देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। किसान लालू सिंह, बीरमपाल, अंकित, सचिन, टिंकू, बाल्लू घोसीपुरा आदि का कहना है कि यह बारिश रबी की खड़ी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है। गेहूं, सरसों, गन्ना, बरसी सहित अन्य फसलों को पर्याप्त नमी मिलने से उनकी बढ़वार बेहतर होगी। बारिश से मिट्टी में नमी बढ़ने के साथ-साथ सिंचाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा, जिससे किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले करीब तीन महीनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...