जौनपुर, जनवरी 14 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। यदि आपके किसी परिचित का एक्सीडेंट हो गया है। सड़क दुर्घटना में घायल है और पैसे की समस्या है तो चिंता की बात नहीं है। अब भारत सरकार की योजना के अनुसार किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का उपचार निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क होगा। इसके लिए शासन का निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में जुट गया है। निजी अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपये तक के उपचार की व्यवस्था होगी। सात दिन तक भर्ती भी किया जा सकता है। केंद्र सरकार की कैशलेस ट्रीटमेंट ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टम्स स्कीम के तहत ऐसी व्यवस्था की जा रही है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत पहले चक्र में जिलाधिकारी का खाता खुल गया है। दूसरे चक्र में जिन प्राइवेट अस्पतालों में इस योजना के तहत उपचार कराने की व्यव...