ग्रेटर नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परी चौक पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कराएगा। इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसके बनने से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी।पैदल यात्रियों को होती है काफी दिक्कत परी चौक पर ट्रैफिक का सबसे अधिक दबाव रहता है। वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रहती है। ऐसे में पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत होती है। हादसे की आशंका बनी रहती है। नोएडा की तरफ और यमुना एक्सप्रेसवे से होकर जाने वाली ज्यादातर बसें परी चौक पर ही आकर रुकती हैं। दूसरे तुगलपुर गांव के लोगों को परी चौक के समीप स्थित प्राचीन झाडे वाले मंदिर जाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को पार करना पड़ता है। हादसे की आशंका को देखते हुए एफओबी बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। प्राधिकरण ने पैदल यात्रि...