अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले की जर्जर हाल सड़कों की हालत सुधारने की कवायद के बीच जोया ब्लाक क्षेत्र में तीन सड़कों के विशेष मरम्मतीकरण को शासन ने 2.6 करोड़ रुपये से मंजूरी दी है। शासन ने करीब 72 लाख रुपये की धनराशी अवमुक्त भी कर दी है। मार्गों की हालत सुधरने के बाद सबसे ज्यादा क्षेत्र के जर्जर हाल पतेई खालसा-बरखेड़ा राजपूत मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों राहत मिलेगी। लोनिवि ने सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले की जर्जर हाल सड़कों की हालत सुधारने की कवायद चल रही है। इसी कवायद में शासन ने 2.2 किमी लंबे वर्षों से जर्जर हाल पतेई खालसा-बरखेड़ा राजपूत मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए कुल 62 लाख 99 हजार रुपये से मंजूरी दी है। इसके अलावा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-24 से करीब तीन किमी लंबे नन्हेड़ा राजपूत मार्ग की ...