बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार समितियों का डिजिटलीकरण कर रही है। कम्प्यूटर खरीदकर समितियों पर सिफ्ट करा दिये हैं, बिजली और इंटरनेट के कनेक्शन करा दिये हैं। समितियों पर खाद वितरण के दौरान कई बार भ्रष्टाचार का आरोप लगता है। अब सिस्टम और सरकार इसको भी दूर करने जा रही है। इसके लिए समितियों पर ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की जायेगी। किसान खाद खरीदेंगे, तो ऑनलाइन भुगतान करेंगे। इसके लिए बारकोड लगाये जाएंगे। जनपद में साधन सहकारी समितियों से किसानों को खाद-बीच मिलते हैं। जनपद में सहकारिता की साधन सहकारी समितियों से खाद का वितरण किसानों को होता है। वर्तमान में समितियों पर यूरिया खाद को लेकर मारामारी की स्थिति है। जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। कई बार किसान समिति के सचिव सहित स्टाफ पर आरोप भी लगा रहे हैं कि ज्यादा पैसा लेते हैं...