चंदौली, सितम्बर 11 -- चंदौली। आकांक्षात्मक जिला चंदौली में अब कैंसर रोगियों को इलाज की सुविधा मिलने लगी है। इससे जिले के साथ ही बिहार प्रांत के लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। पहले कैंसर का इलाज कराने के लिए वाराणसी समेत अन्य शहरों में जाना पड़ता था। लेकिन अब जिले में ही कैंसर का इलाज मिलने से लोगों को सहुलियत हो गई है। मंगलवार को बाबा कीनाराम स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक दुर्लभ एवं जटिल शल्यक्रिया मॉडिफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी (एमआरएम, स्तन कैंसर की सर्जरी) सफलता पूर्वक की गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने बताया कि स्तन कैंसर की सर्जरी अत्यंत कठिन और चुनौतीपूर्ण होती है। इसे अब नए अस्पताल भवन के आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में नवीनतम उपकरणों और गैजेट्स की मदद से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। अब तक इस प...