गुड़गांव, जनवरी 21 -- - मिशन बुनियाद में गुरुग्राम की मजबूत पकड़, प्रदेश के 22 जिलों में गुरुग्राम रहा टॉप-3 में शामिल - लेवल-1 परीक्षा में 1637 छात्रों का चयन, आवासीय केंद्र बनने से गुरुग्राम को मिली बड़ी शैक्षणिक जिम्मेदारी - लेवल-2 परीक्षा 30 जनवरी को, चयनित छात्रों के लिए अगला चरण गुरुग्राम, संवाददाता। मिशन बुनियाद कार्यक्रम में गुरुग्राम जिले ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रदेश स्तरीय मूल्यांकन में गुरुग्राम के छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि जिले से 1637 छात्रों का चयन मिशन बुनियाद प्रवेश परीक्षा (लेवल-1) में हुआ है। इस उपलब्धि के बाद शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए मिशन बुनियाद का आवासीय केंद्र गुरुग्राम में स्थापित करने का फैसला किया है। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार यह केंद्र वर्ष 2026...