चंदौली, सितम्बर 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद ऑनलाइन साइबर फ्राड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। शहर से लेकर गांव कर हर कोई इसका शिकार हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब जिले के सभी थानों में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क (सीसीएचडी) की सुविधा शुरू की जा रही है। जिससे घटना के तत्काल बाद इसकी शिकायत दर्ज कराकर पैसे को फ्रीज कराया जा सके। अब तक इसके लिए पीड़ितों को चंदौली स्थित साइबर थाने पर जाना पड़ता था। जिससे फ्राड होने पर ग्रामीण अंचल और दूर दराज के पीड़ितों को साइबर थाने तक पहुंचने में देर हो जाती थी और उनका पैसा साइबर फ्राड निकाल लेते थे। जिससे उनका नुकसान होता था। वायस फिसिंग लव, रोमांश स्कैन, आन लाइन सेक्स टारसन,ऑनलाइन अवैध जुआ व्यवसाय, निवेश धोखाधड़ी, मनी लॉड्रिग, ईमेल समझौता, ई कामर्स धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर आपत्तिज...