प्रयागराज, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की नीतियों को गिनाया। 'विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत' की थीम पर हुए इस कार्यक्रम में मंत्री नंदी ने कहा कि अच्छी कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि आज देश और दुनिया यहां पर निवेश करने की इच्छुक है। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने चित्रकूट के व्यापारी के 13 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई का उदाहरण दिया और कहा कि यह जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज हम सबके लिए गौरव की बात है कि जब हम उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं, तब धर्म, आस्था और परंपरा के पर्व माघ मेले में देश-दुनिया क...