छपरा, जनवरी 22 -- भेल्दी, एक संवाददाता। आज स्कूली बच्चे व युवा पीढ़ी महान शिक्षाविद रंजीत बाबू के जैसा बनने का संकल्प ले ताकि देश व समाज आगे बढ़ सके। शिक्षाविद् रंजीत बाबू ने शिक्षा के क्षेत्र में लाखों लोगों को रोशनी दिखाने का काम किया। अच्छा समाज वही होता है जो सबको साथ लेकर चलता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.प्रमेन्द्र कुमार वाजपेई ने अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा में शिक्षाविद् रंजीत सिंह की 107 वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अपने आप को बेहतर करें। प्रयास के प्रति समर्पित रहें और कार्य क्षेत्र को बढाएं। आप भारत के जो मूल्य हैं उनको पहचानें और प्रतिज्ञा करें कि लिखेंगे भारत और पढ़ेंगे भारत। पूर्व मंत्री व अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सि...