दरभंगा, अगस्त 29 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में शुक्रवार को 2025 बैच के नवप्रवेशी छात्रों के लिए संवाद सत्र का आयोजन किया गया। शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन एवं एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने कहा कि जीवन में सच्ची सफलता केवल शैक्षणिक उपलब्धियों से नहीं, बल्कि अच्छा इंसान बनने से मिलती है। उन्होंने ईमानदारी, करुणा और अनुशासन को जीवन के मूल मूल्य बताते हुए कहा कि इन्हीं गुणों से व्यक्ति समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा बनता है। उन्होंने विशेष रूप से समय के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि समय ही सबसे मूल्यवान संसाधन है। यदि छात्र अनुशासित होकर प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करेंगे तो निश्चित रूप से वे अपने जीवन और करियर दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। डॉ. चौधरी ने घोषणा की कि आने वाल...