चंदौली, जून 16 -- पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे जनपद जौनपुर निवासी शम्भु यादव 42 वर्ष रविवार की अलसुबह अचेत अवस्था मे पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पंहुची जलीलपुर पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से उसे रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...