बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- राजगीर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस खुलने के दौरान हुआ झमेला राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा झमेला हो गया। राजगीर से नयी दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म अचानक बदलने की घोषणा कर दी गयी। यात्री गिरते-पड़ते से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की ओर भागने लगे। काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। शुक्र है कि इस भगदड़ में किसी को नुकसान नहीं हुआ। हर दिन श्रमजीवी एक्सप्रेस एक नंबर प्लेटफार्म से खुलती है। यात्री पहले से ही इस बात को जानते हैं। इस वजह से गाड़ी के इंतजार में साजो-सामान के साथ यात्री छह बजे से ही एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़े थे। गाड़ी के खुलने का समय आठ बजे है। सात बजे घोषणा की गयी कि ट्रेन तीन नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सिर्फ एक ओवरब्रिज ...